शाहजहांपुर पुलिस का मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने 1 करोड़ 80 लाख रुपए कीमत की अफीम बरामद की है। बरामद अफीम के साथ पुलिस ने 3 मादक पदार्थ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है। लेकिन पुलिस अफीम तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक खुटार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में अफीम तस्कर बड़ी डील करने आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके थाना क्षेत्र के अठकोना मोड़ के पास एक इको कार को रोका। तलाशी लेने पर कार के अंदर से 1 किलो 850 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 80 लाख रुपए आंकी गई है।
पूछताछ में पता चला कि अफीम तस्कर जिले के ही तिलहर थाना क्षेत्र से अफीम लेकर खुटार थाना क्षेत्र में स्थित सप्लाई करने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल पुलिस अफीम तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि अभी और अफीम तस्करों की गिरफ्तारी हो सकती है।एसपी एस आनंद ने बताया कि पुलिस ने खुटार थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन तस्करों को एक किलो 850 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। तस्कर तिलहर थाना क्षेत्र से अफीम लेकर खुटार थाना क्षेत्र में लेकर जा रहे थे। इसी दौरान तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।