News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

 महिला के दोनों पैर कटे, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भोजीपुरा।भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से कूद पड़ी। जिस कारण महिला के दोनों पैर कट गए । । जीआरपी ने गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। बताया यह जा रहा है कि महिला को किसी ने यह कह दिया था जहाँ वह जा रही है उस स्टेशन पर ट्रेन रुकती नहीं है। इस कारण वह प्लेटफार्म देख कर कूदने और ट्रैक पर जा गिरी और घटना में दोनों पैर कूद गए।

Advertisement

 

बारादरी इलाके के बिचपुरी निवासी सावित्री देवी पत्नी सत्यपाल सेंथल जाने के लिए सिटी रेलवे जंक्शन पर टनकपुर जाने वाली ट्रेन पर बैठी थी।तभी भोजीपुरा रेलवे स्टेशन से पहले किसी यात्री ने कहा कि यह ट्रेन सेंथल स्टेशन पर नहीं रुकती है। सावित्री भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर करीब पौने दो बजे रुकने के लिए ट्रेन धीमी हुई तभी सावित्री ट्रेन से कूद पड़ी।

 

 

पुलिस ने बताया कि सावित्री प्लेटफार्म की जगह रेलवे ट्रैक पर जाकर गिरी। जिससे ट्रेन की चपेट में आकर सावित्री के दोनों पैर कट गए मामूली रूप से थोड़ी खाल जुड़ी रही गई। महिला के ट्रैक पर गिरते ही चीख पुकार मच गई। जीआरपी भोजीपुरा पुलिस ने सावित्री को उठाकर मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। सूचना पर सावित्री के परिजन भी आ गए।

Related posts

सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजे

newsvoxindia

हरियाणा से होली पर घर वापसी करके मजदूर हादसे के हुए शिकार,4 की मौत 6 घायल,

newsvoxindia

क्या घट रही है मोदी लहर, शिवसेना के संपादकीय में देवेंद्र फडणवीस पर तंज

newsvoxindia

Leave a Comment