बरेली । सुभाष नगर में एक महिला शराब पति से तंग होकर आत्महत्या कर ली । महिला का पति लंबे समय महिला को शराब पीकर तंग किया करता था । शनिवार देररात को महिला ने आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया साथ ही घटना कि जांच भी शुरू कर दी । परिजनों के मुताबिक महिला हीरा का पति अक्सर दारू पीकर उसे मारता पीटता था । इस वजह से काफी परेशान थी। और उसने बीती देररात गुस्से में आकर फांसी लगा ली , घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया ।
इसके बाद घटना की सूचना सुभाष नगर पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक घटना वंशी नगला नई बस्ती थाना सुभाष नगर की है , जहां 35 वर्षीय हीरा ने शनिवार देर रात को फंदे पर लटकर जान दी। परिजनों ने यह भी बताया कि मां के शव को पंखे से लटका देखकर हीरा के बच्चो ने सबसे पहले यह सूचना घर वालों को दी । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतिका के मायके वालों ने बताया कि मृतक हीरा का पति प्रमोद मिस्त्री है । वह अक्सर दारू के नशे में अपनी पत्नी को मारता था और इसी कारण उनकी लड़ाई होती रहती थी। शनिवार को भी प्रमोद दारू पीकर आया और हीरा को जमकर मारा जिससे आहत होकर हीरा ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। और अपनी जान दे दी। सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।