News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़शहर

महिला ने पति से मनमुटाव के चलते की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

बरेली।  एक महिला ने पति से मनमुटाव के चलते बीती रात आत्महत्या कर ली। घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना नावाबगंज के पृथ्वीपुर नवदिया गांव की है। परिजनों की मुताबिक पिंकी देवी (28) की वर्ष 2016 में संजीव गंगवार निवासी पृथ्वीपुर नवदिया से हुई थी। पिंकी की संजीव से 5 साल की बेटी भी है। आत्महत्या पिंकी ने क्यों कर ली यह तो नहीं पता पर पति पत्नी में किसी बात को मनमुटाव चल रहा था । उन्होंने जैसे ही घटना का पता चला तब मौके पर पहुंचे ।

Advertisement

 

 

 

संजीव के परिजनों ने बताया कि संजीव की शादी बरोड़ पड़री की रहने वाली पिंकी देवी से हुई थी। पिंकी ने आत्महत्या क्यों कर ली उन्हें नहीं पता । दोनों के बीच सब सामान्य था । संजीव खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। नवाबगंज पुलिस ने बताया कि गांव पृथ्वीपुर में एक महिला ने घरेलू कलह में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

 

महिलाएं आत्महत्या के मामले में पुरुषों से आगे

बरेली जिले में आत्महत्या से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे है।जिले में हर महीने कम से कम से चार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है। आत्महत्या करने वाले मामलों में सबसे अधिक महिलाएं आत्महत्या कर रही है। पिछले दिनों नीरज नाम के जिलाअस्पताल के कर्मचारी ने आत्महत्या की थी।

Related posts

जानिए बरेली जिले में किस जगह किसने फहराया तिरंगा , देखिये यह फोटो

newsvoxindia

बरेली एसएसपी का ताज अखिलेश चौरसिया के सिर पर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज हटाये गए,

newsvoxindia

चेहरे पर मुस्कान लाना ही एक गूंज  संस्था का मकसद–बंटी ठाकुर

newsvoxindia

Leave a Comment