अनुज सक्सेना
बरेली । चचेरे भाई ने फिरौती की रकम के लिए अपने ही भाई की हत्या का बना लिया था प्लान , किस्मत अच्छी कहिए , आरोपी ने धोखे से अपने ही नंबर से कॉल करके फिरौती मांग ली , इसके बाद बरेली पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले का खुलासा कर दिया । पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक महिला सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना के तीन आरोपी अभी भी फरार है। बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले अनूप कटियार ने अपने चचेरे भाई के लिए फिरौती के अपहरण करा लिया और खुद भी ड्रामा करके अपहृत हो गया ।
अनूप अपने घर से तीन दिन के लिए गुमशुदा हुआ तो पत्नी किरण कटियार ने 19 जनवरी को यह कहकर बारादरी पुलिस से शिकायत की उसके पति का पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर दी । इस दौरान पुलिस गुमशुदा अनूप की तलाश कर रही थी । इस दौरान पता चला कि अनूप को हरदोई में देखा गया है। इस बीच हरदोई उसके चचेरे भाई और शहर के बड़े अंडा व्यापारी हरीश कटियार का 15 लाख की फिरौती के लिये अपहरण कर लिया गया है।

इसके बाद एक मुकदमा बांदा में अपहरण का दर्ज हुआ। इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले में जांच अपनी तेज शुरू की और सर्विलांस की मदद ली तो बड़ा खुलासा हो गया । पुलिस को पता चला कि जिस नंबर से फिरौती मांगी जा रही है वह अनूप का नंबर है। नंबर की लोकेशन निकाली गई तो पता चला जहां से कॉल की जा रही है । वह भोजीपुरा थाना क्षेत्र का गांव मियांपुर है जहां आरोपी अनूप कटियार के साथ हरीश कटियार की है।जब पुलिस भोजीपुरा के गांव मियांपुर पहुंची और घर के घेरा बंदी करके घर मे घुसी तो पुलिस की आंखे खुली रह गई। अपहृत हरीश कटियार को एक लोहे के बक्शे में कैद किया हुआ था । उसे पानी की जगह शराब दी जा रही थी। भर पेट की जगह उसे आधा ही खाना दिया जा रहा था।जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो अपहरणकर्ताओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया ,जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस ने 7 अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया ,जिसमें तीन आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गए। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की मदद कर रही एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अपहरणकर्ता अनूप ने खुद को अपहृत दिखाया और पूरे घटना क्रम में अपहृत हरीश को एक महसूस नहीं होने दिया कि वह अकेला अपहृत हुआ है। आरोपी फिरौती नहीं मिलने पर हरीश की हत्या करने का प्लान बना लिया था । अगर पुलिस चूक जाती तो हरीश की जान जा सकती थी। हरीश ने अपनी जान को बचाने का क्रेडिट बरेली पुलिस को दिया और थैंक्स बरेली पुलिस कहा। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि भोजीपुरा और बारादरी पुलिस की संयुक्त तीन में अपहरण की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ में 7 बदमाशों के साथ साजिश में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस घटना को कराने में अपहृत हरीश के चचेरे भाई अनूप कटियार का सीधा हाथ था उसने ही खुद के अपहरण करने के ड्रामा के साथ अपने अपने भाई का अपहरण कराया था।