News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शिक्षास्वास्थ्य

कायाकल्प की टीम पहुंची जिला अस्पताल ,

बरेली :जिला अस्पताल में पिछले दो दोनों से कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम बरेली के जिला अस्पताल में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख रही हैं ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी सेवाओं को देने वालों के लिए सम्मानित किया जा सके। पहले दिन टीम ने महिला जिला अस्पताल में निरीक्षण किया था साथ ही स्टाफ से भी कई सवाल करके स्टाफ की जानकारी को भी परखा था।

Advertisement

 

 

आज कायाकल्प की टीम ने जनरल वार्ड के साथ पैथोलॉजी वार्ड एवं अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को देखा। यहां पर भी अस्पताल के स्टाफ से कई सवाल किये और अस्पताल में तैनात कर्मचारियों के बारे में फीडबैक को भी नोट किया।  कायाकल्प की टीम में  शामिल डॉक्टरों में बदायूं के अरविंद कुमार , रामपुर के याकूब एवं सलमान है।  बता कि बरेली के महिला अस्पताल को पूर्व में बेहतर सुविधा देने के लिए कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है।

Related posts

श्री चित्रगुप्त जयंती :  कायस्थ समाज ने कलम दवात की पूजा कर समस्त समाज को शिक्षित होने का दिया सन्देश ,

newsvoxindia

गाजियाबाद पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार , बदमाश पर दर्ज है कई मुकदमें 

newsvoxindia

अशरफ को लेकर एसटीएफ रवाना, कल कोर्ट में है पेशी

newsvoxindia

Leave a Comment