बरेली :जिला अस्पताल में पिछले दो दोनों से कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम बरेली के जिला अस्पताल में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख रही हैं ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी सेवाओं को देने वालों के लिए सम्मानित किया जा सके। पहले दिन टीम ने महिला जिला अस्पताल में निरीक्षण किया था साथ ही स्टाफ से भी कई सवाल करके स्टाफ की जानकारी को भी परखा था।
आज कायाकल्प की टीम ने जनरल वार्ड के साथ पैथोलॉजी वार्ड एवं अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को देखा। यहां पर भी अस्पताल के स्टाफ से कई सवाल किये और अस्पताल में तैनात कर्मचारियों के बारे में फीडबैक को भी नोट किया। कायाकल्प की टीम में शामिल डॉक्टरों में बदायूं के अरविंद कुमार , रामपुर के याकूब एवं सलमान है। बता कि बरेली के महिला अस्पताल को पूर्व में बेहतर सुविधा देने के लिए कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है।
