News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बरेली सर्विलांस की टीम ने  10 लाख कीमत के 45 खोये  मोबाइल किये बरामद

बरेली।  पुलिस की सर्विलांस टीम ने  कई ब्रांडेड कंपनियों के खोये हुए 45  मोबाइल को बरामद किया  था ।इन बरामद मोबाइल की कीमत 10  लाख रुपये के आसपास बताई गई है। पुलिस के अनुसार जिले में 45 से अधिक मोबाइलों के खोने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। शिकायत मिलने के बाद सर्विलांस की टीम ने मोबाइलों को रिकवरी करने के संबंध में काफी  काम किया इसके बाद पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों 45 मोबाइल बरामद किए गए।एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस लाइन में खोए  मोबाइल को उनके  मालिकों को बरामद करके   लौटाए गए है ।
इस दौरान मोबाइल मालिक बरेली पुलिस की कार्यशैली से खुश दिखाई दिए। मोबाइल मालिकों ने बताया कि उन्हें कम ही उम्मीद ही थी कि उन्हें अपना खोया हुआ मोबाइल बरामद होगा , लेकिन पुलिस ने उनका मोबाइल बरामद करने के साथ उन्हें  वापस भी किया है। वह बरेली पुलिस को धन्यवाद देना चाहते है।

Related posts

राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक : कर्नल  राघवेंद्र सिंह

newsvoxindia

बप्पा की शोभायात्रा में उमड़ी भीड़ , शानदार तरीके से शहरवासियों ने दी विदाई

newsvoxindia

सड़क हादसे में पूर्व प्रधान सहित दो की मौत

newsvoxindia

Leave a Comment