News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

बहन पोस्टमार्टम हाऊस पर भाई के लिए अंतिम बार राखी लेकर पहुंची , वीडियो वायरल

यूपी के बरेली  पोस्टमार्टम  हाउस पर एक ऐसी मार्मिक तश्वीर देखने को मिली जिससे पता चल जाता है कि एक बहन के जीवन मे भाई का होना क्या महत्व रखता है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जानकारी होते ही तीनों दोस्तों के परिजन पोस्टमार्टम पर पहुंचे ।
लेकिन इस बीच तीनों मृतकों के बीच एक महिला ने सबका ध्यान ऐसे खींचा जिसने हर किसी के आंख में आंसू ला दिए।  हुआ यह बहन अपने भाई के रक्षाबंधन पर किसी कारण से राखी नहीं बांध पाई थी । जब वहन को अपने भाई की हादसे में मौत की खबर लगी तो वह सीधे पोस्टमार्टम के लिए दौड़ आई और उस राखी को अपने साथ ले आई जिसे वह बांध नहीं पाई। महिला ने अर्थी पर लेटे अपने भाई के हाथों में राखी बांध दी। और अपने भाई से विलाप करते हुए कहती रही है भैया कौन देखेगा मुझे मैं किसके हाथों में रखी बांधूंगी। यह देख लोगों के आंसू नहीं रुके और यह कहते हुए लोग दिखे है राम यह क्या कर दिया आपने।
घटना में तीन दोस्तों की हुई थी मौत
 फतेहगंज पश्चिमी से शादी समारोह में शामिल होकर मृतक सतीश चन्द्र शर्मा,जय चन्द्र,अनिल गुप्ता व घायल जोगेंद्र सहित चारो दोस्तो की कार शीशगढ़ धनेटा मार्ग पर गांव बूंची के पास अनियंत्रित होकर खम्बे से टकराने के बाद मिक्चर मशीन में जा घुसी थी। जिसमे दुर्घटना में सतीश चन्द्र शर्मा 62 वर्ष,जय चन्द्र 28 वर्ष व अनिल गुप्ता 35 वर्ष की मौत हो गई थी। जबकि चौथा जोगेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया था

Related posts

पूर्व फौजी के हड़पे दस लाख रुपये ,वापस माँगने पर गाली गलौच मारपीट,मुकदमा दर्ज,

newsvoxindia

Horoscope1 August :सावन के तीसरे सोमवार मे विनायक चतुर्थी ,रुद्राभिषेक करेगा आर्थिक गति में उन्नति प्रदान ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बहेड़ी के जाम में पसरा मातम , अब कौन बनेगा इन परिवारों का सहारा, 

newsvoxindia

Leave a Comment