बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे पास स्थित भूमाफिया राजीव राणा के होटल एवं आवासीय पर बीडीए का बुलडोजर गर्जा । बीडीए ने राजीव राणा के होटल पर बुलडोजर चलाने के लिए अपनी तैयारी पहले ही कर ली थी। जैसी ही ऊपर से हरी झंडी मिली उसके बाद तड़के सुबह ही इज्जतनगर थाने पर बरसात के बीच भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुका था। बीडीए ने राजीव राणा पर गैर कानूनी तरीके से होटल एवं आवासीय बनाने के साथ एक अन्य बिल्डिंग पर अपने अधिकार एवं शासन की इच्छा मुताबिक बुलडोजर चलाकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी।
कार्रवाई शुरू होते ही मीडियाकर्मी मौके पर जुट गए। साथ ही बीडीए वीसी के साथ पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।बीडीए के उपाध्यक्ष आईएएस मनिकंदन ए ने मीडिया को बताया कि आईएएस मनिकंदन ए ने बताया कि कार्रवाई के क्रम में नोटिस के साथ सुनवाई का पूरा समय हो चुका है। इसी के साथ बीडीए ने होटल एवं आवास पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है साथ ही अन्य दो बिल्डिंगों को सीज किया जा रहा है।
उन पर सुनवाई के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आज दो होटलों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।इन बिल्डिंगों का नक्शा पास नहीं है।
बुल्डोजर की कार्रवाई पहले से तय थी
इज्जत नगर थाना क्षेत्र में राजीव राणा के साथ दूसरे पक्ष के गुर्गों ने एक दूसरे पर फायरिंग करके शहर में दहशत फैला दी थी, जिसके बाद घटना को लोग मुम्बई में होने वाले गैंगवार जैसी घटना जोड़कर कानून व्यवस्था पर चुटकी लेने गए थे। इसी घटना में बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान पर शासन ने कार्रवाई करके अपना रुख तय कर दिया था। दूसरी बात यह भी थी कि घटना का आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा है । इस बीच पुलिस ने घटना के करीब 19 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।