News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

देश की सरकार की नीति और नियत संविधान विरोधी : शिवचरन कश्यप

 

बरेली । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के मौके पर कार्यालय पर हुए आयोजन के दौरान मौजूद सपाईयों को बधाई देतें हुए देश की तरक्की और खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लेने की सभी से अपील की।शिवचरन कश्यप ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा खतरा संविधान पर ही मंडरा रहा है देश की सरकार की नीति और नियत संविधान विरोधी है। इस सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की गंगा – जमुनी संस्कृति को ठेस पहुँच रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी संविधान और एकता को बचाना है।

Advertisement

 

 

इसी कड़ी में सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा अगर लोकतंत्र बचाना है तो इस भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर लोहिया और अम्बेडकर साहब के अनुयायियों को सत्ता में लाना होगा।
यह लोग देश को गुमराह कर संविधान को समाप्त करना चाहते हैं उन्होंने कहा इस देश की आज़ादी में सभी का महत्वपूर्ण योगदान है हमारे पूर्वजों ने देश की खातिर अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए थे तब जाकर यह दिन देखना हम सबको नसीब हुआ है और यह सरकार देश को गुलामी के रास्ते ले जाना चाहती है।

 

 

इसी कड़ी में पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने कहा संविधान का सम्मान और आपसी भाईचारा तथा सामजिक सौहार्द कायम रखने के लिए हमें और आपको हर क़ीमत पर बनाए रखने के लिए काम करना होगा।इस अवसर पर कार्यालय पर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया जिसको पूरे विधि – विधान के साथ सैनिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष मान सिंह यादव ने सलामी के साथ पूरा कराया और मिठाई वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम में ज़िला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार एड. अनुज गंगवार व राजेश मौर्या , ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, सुरेन्द्र सोनकर, ब्रजेश श्रीवास्तव, महिला सभा जिलाध्यक्ष स्मिता यादव व महानगर अध्यक्ष सरताज़ गज़ल अंसारी, अनिल जौहरी, पार्षद मो. आरिफ़ कुरैशी, महानगर सचिव सचिव मो. वसीम, सय्यद ज़मील अहमद, नाज़िम कुरैशी, चंद्रसेन पाल, रेहान अंसारी, बाबर अली, ऋषि यादव, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष असलम खान व महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, बाबा साहब वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमित गिहार , हरिपाल फ़ौजी, फ़ौजी राकेश यादव, फ़ौजी जगदीश यादव, नवीन कश्यप, तौकीर खान, संजीव कश्यप, रणवीर सिंह जाटव, रामसेवक प्रजापति, जितेंद्र मुंडे, तथा पूर्व पार्षद रियाज हुसैन अंसारी, रेहान खान, अफशान खान, डॉ. सि. पी आर्या, गोपाल कश्यप, अनुज राठौर, आफ़ताब आलम आदि प्रमुख नेता गण मौजूद रहें।

Related posts

राखी स्पेशल : बहने पूरे दिन बांध सकेंगी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र – 22 अगस्त को मनाया जाएगा पर्व, शुभ फल देने वाले रहेंगे ग्रह योग

cradmin

दिल का दौरा पड़ने से खेत पर किसान की मौत

newsvoxindia

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर ,तीन घायल

newsvoxindia

Leave a Comment