News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

सल्फास खाये व्यक्ति को अस्पताल की जगह ले आई पुलिस थाने , एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड,

बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा पति को शराब पीने से टोकने के नाराज होकर सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। बताया यह भी जा रहा है कि पति श्याम कनौजिया निवासी सिकलापुर  की तबियत बिगड़ने पर महिला अपने पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची , जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पति की मौत की खबर सुनकर महिला जोर जोर से रोने लगी। इस बीच अस्पताल में एक मरीज ने मृतक की पत्नी के मोबाइल से पीड़ित परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। हालांकि बरेली एसएसपी ने पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को  लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

Advertisement

 

एसएसपी के मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक आज थाना कोतवाली की PRV डायल 112 पर एक इवेंट प्राप्त हुआ जो कि पति-पत्नी के मध्य झगडे को लेकर था । PRV आरोपी व्यक्ति को थाना कोतवाली ले आई । आरोपी व्यक्ति की तबीयत काफी बिगड़ी हुई थी, इस व्यक्ति की मेडिकल इमरजेन्सी को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया । मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। जांच के पश्चात तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। डॉयल 112 पर प्राप्त इंवेट पर लापरवाही के संबंध में दो आरक्षी जो इस PRV पर नियुक्त थे, इनको निलंबित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

 15 जिलों से मदरसों से जुड़ी रिपोर्ट आना बाकी  : मंत्री धर्मपाल सिंह 

newsvoxindia

भैंस के सरकारी नल से  पानी पीने का वीडियो हुआ वायरल , लोग बोले यह तो बहुत समझदार है !

newsvoxindia

Bareilly News:  बाग़बान अपनों की शिकायत लेकर पहुंचा एसएसपी दफ्तर , एसएसपी ने मामले पर लिया संज्ञान 

newsvoxindia

Leave a Comment