बरेली :जब लोग नए साल के जश्न में डूबे थे तब हाफिजगंज पुलिस वांछित गौ तस्कर से मुठभेड़ कर रही थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा बाइक, जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।थाना हाफिजगंज पुलिस ने नए साल के आगमन से पहले मुठभेड़ के दौरान वांछित गौ तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है।
थाना हाफिजगंज प्रभारी पवन कुमार के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोकशी के मुकदमों में वांछित चल रहे आरोपी थाना भोजीपुरा के ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल निवासी राजू कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी भोजीपुरा पुलिया रिठौरा के पास से मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास कर रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस ने आत्मरक्षा के प्रयास में आरोपी के बाएं पैर पर गोली मारी। जिससे आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया। आरोपी के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, बिना नंबर प्लेट एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। आरोपी के ऊपर गौकशी के दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।
हाफिजगंज पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान गौ तस्करी में वंछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का अपराधिक इतिहास है ।उसके ऊपर 14 मुकदमे पंजीकृत है।