बरेली । इज्जतनगर पुलिस ने एक बार फिर मुठभेड़ में लूट की घटना में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटर साइकिल , एक हजार रुपये ,अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। साथ ही मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Advertisement
पुलिस ने बदमाश शिवम के साथ रहने वाले उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 27 अगस्त को इज्जतनगर क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल फोन छिनैती व कुण्ड़ल लूट की घटना हुई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना इज्जतनगर पर धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत कर घटना में सम्मिलित बदमाशों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान 18 सितंबर की रात्रि में थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश चेकिंग के दौरान रोड नंबर-08 केन्द्रीय विद्यालय रेलवे के पास पुलिस मुठभेड़ में वांछित आरोपी शिवम उर्फ गोलू पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मठ लक्ष्मीपुर थाना इज्जतनगर बरेली , युसूफ मंसूरी पुत्र सालार बख्श उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 नई बस्ती कस्बा थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शिवम उर्फ गोलू का पूर्व से भारी आपराधिक इतिहास है। इसके ऊपर पूर्व में 30 मुकदमे पंजीकृत हैं। दोनों अभियुक्त थाना इज्जतनगर क्षेत्र में हुई मोबाइल छिनैती व कुण्ड़ल लूटने की घटना के मुकदमें में वांछित हैं।
वही पुलिस पार्टी पर गिरफ्तार करने के प्रयास के दौरान आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था । जब पुलिस पार्टी अपने आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग की तो शिवम उर्फ गोलू पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मठलक्ष्मीपुर बरेली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में शिवम उर्फ गोलू पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक चाकू, 1,000/-रू0 नगद ,एक मो०सा० होण्डा नं0 UP 25 CM1571 बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल बरेली भेजा गया है।
इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार समय से पेश किया जा रहा है। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।