आदर्श
बरेली । मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल्छा खुर्द के पास एचपी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।खबर यह भी आई की गैस रिसाव हो रही है । लेकिन ऐसा था नहीं।
मीरगंज थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि चालक विपिन कुमार रामपुर से बरेली की ओर गैस टैंकर लेकर जा रहा था। तभी लभारी चौकी के पास वाहन का नियंत्रण खोने से टैंकर पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
वहीं सूचना पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने स्थिति पर अपनी नजर बनाई रखी । कुछ समय के लिए यातायात बंद कर दिया गया । प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है । साथ ही स्थिति पर लगातार नजर बनाये रखा है। हाईवे बंद होने का असर ट्रैफिक पर भी पड़ा है।