बरेली में फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी ने सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। सोसाइटी के सदस्यों ने बरेली के डीएम को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित है।
दैनिक जागरण के 35 वर्षीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या महोली, सीतापुर में की गई। उन्होंने धान खरीद और भूमि खरीद में स्टांप चोरी की खबर प्रकाशित की थी। इस खबर के बाद से उन्हें पिछले 10 दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। हत्यारों ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर उन्हें गोली मार दी।
फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी ने दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मृतक के परिवार के लिए 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में सोसाइटी के जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा, अतुल गुप्ता, भानु प्रताप, अशोक गुप्ता, पुत्तन सक्सेना, अभिषेक कुमार, राहुल सक्सेना, मिक्की, राम लखन सिंह और अवधेश शर्मा शामिल थे।