News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई सम्पन्न

 बरेली। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।काउंसिल के समक्ष आर्बीट्रेशन के 06 कसेज जिनमें कुल रू0 68,97,579 एवं कंसिलियेशन के 38 केस जिसमें कुल रू0 3,38,79,708 का भुगतान हेतु लम्बित हैं, पर सुनवाई की गयी। कंसिलिएशन एवं आर्बीट्रेशन की बैठक में वादी एवं प्रतिवादी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया।
बैठक में कंसिलिएशन के अंतर्गत 03 केसेज क्रमशः मै0 राजगड़िया एक्सपोर्ट बनाम मै0 मानस कलेक्शन, मुम्बई में रू0 13,33,685 एवं मै0 राजगड़िया एक्सपोर्ट बनाम मै0 आदित्य कलेक्शन, मुम्बई में रू0 1,14,81,838 एवं बरेली प्लाईवुड बनाम ग्लास इम्पोरियम, मुजफ्फरनगर में रू0 7,99,122 के आपसी सहमति से प्रतिवादियों द्वारा लंबित भुगतान कुल रू0 1,36,14,645 किये जाने के समझौता पत्र काउंसिल के समक्ष उपलब्ध कराये गये। आर्बीट्रेशन के अंतर्गत 06 केस मे से एक के मैसर्स सीताराम सेल्स बनाम सिद्वी विनायक नियमानुसार ना पाये जाने पर खारिज किया गया।
 बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, एलडीएम वी0के0 अरोड़ा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

 गौशालाओं का कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश, 6 विभाग रहे साथ 

newsvoxindia

आज भगवान विष्णु की पूजा से होगी हर व्यथा दूर इस विधि से करें पूजन ,जानिए  क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

जंक्शन के बाहर खड़ी कार बनी आग का गोला, दमकल ने कड़ी मसक्कत के बाद पाया काबू,

newsvoxindia

Leave a Comment