बरेली । बलिया की विधायक केतकी सिंह का बयान देते हुए कहा था कि मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बनाना चाहिए। इस बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिला बलिया की विधायक केतकी सिंह का बयान घोर निंदनीय है, इस देश में चंद दिनों से नफ़रत भरे बयान देने की आदत पड़ गई है।
उनका ये बयान नसमझी , नादानी और अग्यानता पर आधारित है। हास्पिटल को हिंदू मुस्लिम में बाटा जाएगा तो फिर बेसिक शिक्षा के स्कूल, माध्यमिक शिक्षा के कालेज, और उच्च शिक्षा के विशव विद्यालयों में भी अलग अलग बंटवारा करना पड़ेगा। और ये सिलसिला इतना लम्बा होगा, जो न समभलने वाला होगा।
मौलाना ने कहा कि बहुत सारे मुस्लिम और इसाई देश है, जहां पर कोई भेदभाव या तफरीक व इम्तियाज की कोई बात नहीं है, खुद हमारे भारत में भी कोई भी इस तरह की भेदभाव फैलाने वाली बात नहीं है।
विधायक जी की बातो से जाहिर होता है कि उनके दिलों दिमाग में मुसलमानों के खिलाफ बहुत नफ़रत भरी हुई है, जबकि वह सबकी विधायक हैं, किसी एक सम्प्रदाय की नहीं, उनको सदभाव और भाईचारे की बात करनी चाहिए।