बरेली : होली के त्योहार और लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस की मुस्तैदी काम आ रही है। इसी कड़ी में किला पुलिस और आबकारी टीम ने अलग-अलग ब्रांड अंग्रेजी शराब की छह कार्टून को पुलिस ने बरामद करने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीँ पकड़ी गई शराब की कीमत हजारों में बताई गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार टोयोटा ग्लैंजा भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Advertisement
थाना किला प्रभारी निरीक्षक हरेंन्द्र सिंह के मुताबिक आबकारी और किला पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तिलक इंटर कॉलेज के पास से आती दिखी टोयोटा ग्लैंजा को रोका। तलाशी में वाहन से अंग्रेजी शराब की छह पेटियां बरामद हुईं। जिसमें दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी थाना फरीदपुर के गोपालपुर निवासी सुरजीत सिंह पुत्र अनोखेलाल दूसरा आरोपी थाना किला के नवदिया निवासी रामवीर पुत्र मुरली को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से छह कार्टून विदेशी शराब की अलग-अलग ब्रांड की बोतले बरामद की हैं जिसकी अनुमानित लागत 75 हज़ार रुपए बताई गई है ।