News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

प्रेम विवाह करने वाली युवती की पति ने ही कर दी हत्या – घर वालों की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर दोनो ने की थी शादी

मुमताज अली

Advertisement

बहेड़ी। प्रेम विवाह करने वाली एक युवती की उसके पति ने छुरी मारकर हत्या कर दी। युवती ने अपने परिवार वालों की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर युवक से शादी की थी। युवती की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और युवती के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

 

जानकारी के मुताबिक इकरार अहमद की पुत्री गौसिया आयु 25 वर्ष और शाहिद उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल अजीज ने अपने घर वालों की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। युवती और युवक के अलग अलग बिरादरी का होने के कारण घर वाले उनकी शादी के लिये राज़ी नही थे।

 

 

शादी के बाद दोनों पति पत्नी एक अलग मकान में रह रहे थे। शादी के बाद उनका एक पुत्र हुआ जोकि अब एक साल का है। बताया जाता है कि उनमे पिछले काफ़ी समय से अनबन चल रही थी और इसी अनबन के चलते मंगलवार को उनके बीच झगड़ा हो गया।

 

 

झगड़े के दौरान पति ने पत्नी पर छुरी से प्रहार कर दिया। युवती की जाँघ में छुरी लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती की मौत की जानकारी लगते ही सीओ और तहसीलदार फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए और आरोपी पति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

शादी में शामिल होने आई महिला के साथ बलात्कार,मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने 1100 पौधे लगाकर पुरानी पेंशन बहाल करने की करेगा मांग ,

newsvoxindia

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और उ0प्र0 एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की अर्थव्यवस्था बनेगा- संतोष गंगवार

newsvoxindia

Leave a Comment