News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

अवैध रूप से स्टोर की गई करोड़ों रूपए की आतिशबाजी प्रशासन ने की बरामद , 

नियम तोड़ने पर पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट के अगुवाई में की कार्रवाई। 

बरेली।  प्रशासन ने अवैध रूप से आतिशबाजी भंडारण की शिकायत मिलने के बाद आज  विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।  पुलिस और प्रशासन  की एक टीम सिटी मजिस्ट्रेट अगुवाई में मिनी बाईपास स्थित पटाखा बाजार पहुंची , इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक गोदाम को चेक किया।  इसके बाद पता चला कि सरकारी शर्तों का पटाखा व्यापारियों ने उल्लंघन किया है। बाद में प्रशासन ने कार्रवाही करते हुए अवैध रूप से स्टोर की आतिशबाजी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस हार्टमैन रोड़ से स्थित तीन व्यापारियों के गोदाम को चेक करके करोड़ों रूपए की आतिशबाजी अपने कब्जे में ली है।  पुलिस के मुताबिक बरामद आतिशबाजी किसी अनहोनी की बड़ी वजह बन सकती थी।  पुलिस ने नियमों की तहत कार्रवाई की है। कार्रवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता के साथ सीओ थर्ड तेजवीर सिंह,इंस्पेक्टर दया शंकर  मौजूद रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि  बीते दिन पुलिस को किसी से सूचना मिली थी। लाइसेंस धारक  पटाखा व्यापारियों ने तय मानकों से अधिक आतिशबाजी को अपने प्रतिष्ठान के साथ कहीं दूसरी जगह पर भी रख रखा है। लाइसेंस जारी करते समय नियमों के मुताबिक शर्ते है इसके तहत व्यापारियों को अपने परिसर में ही पटाखा रख सकते है। इस बात का यहां उल्लंघन किया गया है।  नियम तोड़ने पर विधि संगत कार्रवाई की गई है। फिलहाल तीन गोदामों पर कार्रवाई हुई है।

Related posts

नाबालिग युवक को वायरल फोटो करने की धमकी में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

newsvoxindia

आजम खान की पत्नी-बेटे के शास्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त,भेजी गई रिपोर्ट

newsvoxindia

तमंचे के के बल पर चोरों ने भैंसे की चोरी , घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ,

newsvoxindia

Leave a Comment