News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

अर्धनग्न होकर निकले किसान…मुख्यमंत्री से की किसान नेताओं की रिहाई की मांग

बरेली : नोएडा के किसानों के सम्मान में हम खड़े मैदान में नारे के साथ सड़को पर उतरें किसान एकता संघ ने घंटाघर से पटेल चौक तक अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद किसान एकता संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

Advertisement

 

किसान एकता संघ ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि नगर के नेतृत्व में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान घंटाघर से अर्धनग्न होकर पटेल चौक पहुंचें। जहां किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि नागर ने कहा कि गिरफ्तार किए गए किसान सोरन प्रधान,रुपेश वर्मा,सुखबीर खलीफा, पंडित प्रमोद शर्मा का गुनाह सिर्फ इतना है उन्होंने नोएडा के गौतमबुद्ध नगर के किसानों की जायज़ मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद की।

 

 

पुलिस प्रशासन द्वारा उनके किसानों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की गई। उन्होंने कहा कि अगर यह गुनाह है तो बरेली का किसान भी इस गुनाह कों बार -बार करेगा। इस बीच किसान एकता संघ ने विरोध दर्ज कराते हुए पटेल चौक पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने मांग की किसान नेताओं का उत्पीड़न बंद किया जाए इसके अलावा जेल में बंद नेता किसानों को तत्काल जेल से रिहा किया जाए। ज्ञापन देने वालों में यज्ञ प्रकाश गंगवार, पंडित राजेश शर्मा,चौधरी श्याम पाल गुर्जर,बहोरनलाल गुर्जर, दुर्गेश मौर्य,जय सिंह,राजेश दुबे,सुनील यादव,अमित गुर्जर,अवधेश गुर्जर समेत दीपक पांडे मौजूद रहे।

Related posts

देवेंद्र गंगवार बने मिस्टर  इंडिया एव रश्मि चावड़ा को  मिला मिस इंडिया का ख़िताब

newsvoxindia

राखी स्पेशल :धाता और सौम्य योग में मनेगा 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व,

newsvoxindia

 मीरगंज विधानसभा  में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल ने किया जनसंपर्क 

newsvoxindia

Leave a Comment