News Vox India
मनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्वास्थ्य

शहर के डॉक्टरों ने बजट को बताया जनकल्याणकारी

बरेली। मोदी सरकार के आज आये बजट पर शहर के डॉक्टरों ने जनकल्याणी कारी बताया है। शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर दीपशिखा जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा किआयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने अथक प्रयास किए हैं। इस बार के बजट 2025 में जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटने से यह गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाएगा। इससे जीवन रक्षक दवाओं की पहुंच बढ़ेगी और लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी lइसके अलावा, इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकारी खर्च भी कम होगा। इससे सरकार को अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश करने का अवसर मिलेगा। आम नागरिकों की आय बढ़ेगी। इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

Advertisement

 

वहीं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सहसंयोजक डॉ विमल भारद्वाज का कहना है कि केंद्र सरकार के बजट में इस बार मध्यम वर्गीय परिवार, नौकरीपेशा, व्यापारी, किसान, छात्र, महिलाओ समेत समाज के सभी वर्गों को राहत प्रदान की गई है। सरकार ने सबसे पहले इनकम टैक्स के स्लैब में जो बदलाव किया है। उससे देश की आर्थिक प्रगति तेज होगी। मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ेगी। गरीब और मध्यम वर्ग को पैसे की बचत अधिक होगी। इसका असर हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार ने कई नए मेडिकल कॉलेज और एम्स खोलने के अलावा कैंसर की दवाओं के दाम भी घटाए हैं। यह गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ता और सुलभ इलाज करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

 

 

फोटो में आदित्य देव मूर्ति

स्वास्थ क्षेत्र को मजबूत करने वाला बजट: आदित्य मूर्ति

एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव व एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने केंद्रीय बजट को प्रगतिशील और देश की अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बजट में 12.75 लाख रुपए तक सालाना वेतन पाने वालों को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रख सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत दी है। गंभीर बीमारियों की 36 जीवनरक्षक दवाओं से ड्यूटी टैक्स भी इलाज कराने वालों के लिए बड़ी मदद है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में 75 हजार सीटें और बढ़ाना और सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर बनाने की घोषणा भी स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किसी सौगात से कम नहीं। इससे स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और आम लोगों को इसका ज्यादा फायदा मिलेगा। कुल मिलाकर यह बजट इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने वाला आम जनता का बजट है।

 

Related posts

रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल ने मनाया अपना 34 वां स्थापना दिवस, कई हुए सम्मानित,

newsvoxindia

 पुलिस ने धर्म परिवर्तन करवाने वाले अभियुक्त को दबोचा, भेजा न्यायालय

newsvoxindia

अशरफ के साले सद्दाम सहित 11 पर गैंगस्टर की कार्रवाई 

newsvoxindia

Leave a Comment