बरेली । हाफिजगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रों -रोकर बुरा हाल था।
थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव रमपटिया बिसारत अली निवासी अरविंद यादव पुत्र एवरन सिंह (20)सोमवार को अपनी बाइक से रिठौरा बाजार किसी काम से आया था। शाम को घर वापस जाते समय पीलीभीत रोड टोल प्लाजा के पास से सामने से आ रही तेज़ गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे अरविंद यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया।
अरविंद की जेब से मिले आधार के जरिए पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी। अरविंद दो भाइयों में सबसे छोटा था। अरविंद की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। उधर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया था।