News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

टेंपो की टक्कर से मासूम की मौत , सहारनपुर से मां मासूम को दवा दिलाने बरेली पहुंची थी

बरेली । मानसिक रूप से कमजोर मां के साथ टेंपो से उतरी एक ढाई साल की बच्ची को तेजी से आ रहे दूसरे टेंपो ने टक्कर मार दी , जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई ।सहारनपुर के बंजारन इलाके की रहने वाले आसिफा पुत्री फरहत खान की आज सुबह बरेली में जिलाधिकारी आवास के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।  बताया जाता है कि आसिफा अपनी मंदबुद्धि मां मिसव्हा जबीन के साथ बरेली आई थी और आज दोनों मां बेटी एक टेंपो में बैठकर जिला अधिकारी आवास के पास पहुंची थी ।
और इसी बीच दोनों टेंपो से उतर रही थी तभी तेजी से आ रहे दूसरे टेंपो ने आसिफ़ा को टक्कर मार दी वह गंभीर रूप से घायल हो गई । दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला टेंपो चालक फरार हो गया ।लोगों की भीड़ मौके पर लग गई और पुलिस को सूचना दी गई कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को जिला अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि  घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को दे दी गई है।

Related posts

दहेज लोभी ससुरालियो ने गर्भवती महिला को पीटकर घर से निकाला

newsvoxindia

एक्सपर्ट की राय : सर्द मौसम में सफर करना हो तो अपनाए यह ट्रिक , 

newsvoxindia

भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाएं दुर्वांकुर और लगाएं आंवला का भोग ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment