बरेली । मानसिक रूप से कमजोर मां के साथ टेंपो से उतरी एक ढाई साल की बच्ची को तेजी से आ रहे दूसरे टेंपो ने टक्कर मार दी , जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई ।सहारनपुर के बंजारन इलाके की रहने वाले आसिफा पुत्री फरहत खान की आज सुबह बरेली में जिलाधिकारी आवास के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि आसिफा अपनी मंदबुद्धि मां मिसव्हा जबीन के साथ बरेली आई थी और आज दोनों मां बेटी एक टेंपो में बैठकर जिला अधिकारी आवास के पास पहुंची थी ।
और इसी बीच दोनों टेंपो से उतर रही थी तभी तेजी से आ रहे दूसरे टेंपो ने आसिफ़ा को टक्कर मार दी वह गंभीर रूप से घायल हो गई । दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला टेंपो चालक फरार हो गया ।लोगों की भीड़ मौके पर लग गई और पुलिस को सूचना दी गई कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को जिला अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को दे दी गई है।