विधायक डॉ.डी सी वर्मा की पैरवी पर वित्त मन्त्री ने कल्याण कारी योजनाओं से आर्थिक सहायता दिए जाने के दिए निर्देश
भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़। शाही -शीशगढ़ थाना क्षेत्र में की गईं सिलसिलेवार गला दबाकर नौ महिलाओ की हत्या के मामले डीएम की जाँच के उपरान्त पीड़ित परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्देश सुरेश कुमार खन्ना मन्त्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग ने मीरगंज विधायक की पैरवी पर डीएम बरेली को दिया है।
बताते चले कि विगत दिनों शाही व शीशगढ़ थाना क्षेत्रों में सिलसिलेवार नौ वृद्द महिलाओ की गला दबाकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी।लगातार एक ही पैटर्न पर हुई नौ महिलाओ की हत्या से दोनों थाना क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गईं थी।महिलाओ ने खेतों पर जाना बन्द कर दिया था।मामला शासन तक पहुंचने पर जिले के आला अधिकारियो ने दोनों थाना क्षेत्र में डेरा डालकर ड्रोन कैमरो से निगरानी कर हत्याओं के खुलासे कई टीमों का गठन किया था।
मगर आज तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा और न ही हत्याओं का कारण ज्ञात हुआ।अब पीड़ित परिवारों को भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता के लिए मीरगंज विधायक डॉ.डी सी वर्मा ने सरकार को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई।मामले की गंभीरता को देखते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मन्त्री सुरेश ने डी एम बरेली को पुलिस विभाग से समनवय स्थापित कर जाँच उपरान्त केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओ के अंतर्गत पीड़ित परिवारों को पात्रता के आधार पर आर्थिक सहायता दिए जाने को निर्देश दिया है।