News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीति

रामपुर उपचुनाव के रंग :रालोद जिला अध्यक्ष ने किया सपा प्रत्याशी का विरोध,  बताई नाराजगी वजह ,

मुजस्सिम खान 

Advertisement

रामपुर -विधानसभा के आम चुनावों में सपा-रालोद गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था यह गठबंधन आज भी कायम है ऐसे में रामपुर शहर विधानसभा 37 को लेकर और चुनाव हो रहे हैं जहां पर आजम खान ने अपनी परंपरागत सीट पर सपा प्रत्याशी के रूप में आसिम राजा के नाम का ऐलान कर दिया है आसिम राजा के नाम की घोषणा के बाद गठबंधन की सहयोगी पार्टी रालोद के स्थानीय जिलाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान बबलू ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

रामपुर राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान बबलू उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने बाकायदा जनपद में बार-बार हो रहे उपचुनावो के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए फ्लेक्सी लगाकर रामपुर का नाम बदल कर उपचुनाव नगर रख देने तक की मांग सूबे के मुख्यमंत्री से कर डाली थी। रालोद जिलाध्यक्ष एक बार फिर चर्चा में है जिसका बड़ा कारण सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान द्वारा अपने करीबी आसिम राजा को लोकसभा उपचुनाव के बाद एक बार फिर से शहर विधानसभा सीट के लिए सपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उनका सीधा आरोप है कि सपा के घोषित प्रत्याशी व्यवहार में अच्छे नहीं हैं।  जो सरासर आजम खान के तानाशाही रवैये को दर्शाता है यही नहीं आसिम राजा पर भी कई ऐसे मुकदमे दर्ज हैं जिनमें अगर वह कानूनी प्रक्रिया के लपेटे में आते हैं तो एक बार फिर से इस सीट पर लोगों को उपचुनाव का सामना करना पड़ सकता है।

Related posts

EXCLUSIVE : साहब झंडा खरीद लो , केवल 10 रूपए में है। 

newsvoxindia

भाजपा से चार ,सपा से दो उम्मीदवारों ने कराया नामांकन , सबका अपनी जीत का दावा !

cradmin

पेरेंट्स ध्यान दे: स्वीमिंग पूल  में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ,

newsvoxindia

Leave a Comment