News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

सीएम योगी ने कृष्ण जन्मभूमि में की पूजा अर्चना , 4.89 करोड़ की अन्नपूर्णा रसोई का भी किया उद्घाटन ,

 

प्रेम चतुर्वेदी ,

Advertisement

मथुरा : सीएम योगी जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा पहुंचे।  मथुरा पहुंचने पर सीएम ने श्रीकृष्ण जन्मस्थल मंदिर पर पूजा अर्चना की।  इस दौरान उनके मंदिर के बाहर आते ही श्री कृष्ण के जयकारे लगते रहे। सीएम योगी कामें  दौरा मथुरा वृंदावन में करीब तीन घंटे का रहा।  सीएम योगी में मथुरा पहुंचकर अन्नपूर्णा रसोई का उद्घाटन किया। यह रसोई 4.89 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है। इस रसोई से मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क खाना उपलब्ध होगा। वही सीएम योगी ने आगरा मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की 25 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का सीएम ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ  किया।

 

मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव के पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु :

जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मस्थली के दर्शन के लिए आज दोपहर तक लाखों की संख्या में श्रद्धालओं के पहुंच चुके है।  बताया यह भी जा रहा है कि मथुरा के अधिकतर सभी मंदिरों में एक जैसा नजारा है।  पहली बार भगवान कृष्ण के मूल गर्भ गृह का गेट शाही ईदगाह की तरफ भी खोला गया है। इससे पहले विवाद के चलते कभी भी यह गेट नहीं खोला गया था।

देखिये यह वीडियो :

Related posts

Today’s special :-बुद्ध पूर्णिमा पर शुभ संयोग विखेरेगें ज्ञान का प्रकाश,

newsvoxindia

रामपुर ब्रेकिंग :आजम खान को रामपुर कोर्ट से मिली जमानत,

newsvoxindia

बहेड़ी बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार का एलान किया  ,

newsvoxindia

Leave a Comment