शीशगढ़।सावन के चौथे सोमवार को कस्बा सहित देहात क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुँचे शिव भक्तों ने अपने परम्परागत रास्तों से गुजरते हुए शिव मंदिरों में पहुंचकर भक्ति भाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।शिव भक्तों का जगह जगह स्टाल लगाकर लोगों ने स्वागत किया।पूरा क्षेत्र बम भोले के जयघोष से गूँज रहा था।सुरक्षा की दृस्टि से जगह जगह पुलिस बल तैनात था।इसके अलावा इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार पूरे थाना क्षेत्र का भृमण करते रहे।जलाभिषेक शान्ति से निपटने के बाद इंस्पेक्टर ने सभी पुलिस कर्मियों तथा जनता को धन्यवाद दिया।
कस्बे के प्राचीन शिव मन्दिर में अपने परम्परागत रास्ते से गुजरते हुए अलग अलग बेड़ों में काबड़ लेकर पहुँचे लगभग पाँच दर्जन शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।कस्बे में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिव भक्तों को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इसके अलावा
लखा,गुलाड़िया,बल्ली,कुतकपुर,मा नपुर,शहपुरा,मनकरा,बंजरिया,टां डा छंगा आदि गाँवो के शिव भक्तों ने अपने अपने गाँवो के शिव मंदिरों में भक्ति भाव वम भोले के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया।