फतेहगंज पश्चिमी।। ब्लाक सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया।शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए। बुधवार को ब्लाक सभागार फतेहगंज पश्चिमी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने उनके चित्रपर माला मालार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को याद किया गया।
कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।उसके बाद वहां मौजूद सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया गया। एडीओ सतीश चंद्र शर्मा ने बताया की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री ने देश को आजादी ही नहीं दिलाई बल्कि समाज मे फैली कुरीतियों को दूर किया।
वहीं दूसरी ओर कस्बा और ग्रामीण अंचल के शिक्षण संस्थानों में गांधी जयंती मनाई गई।कस्बा के यूनिक मॉडल इंटर कालेज,श्रीगुरू हरि कृपा इंटर कालेज,चंद्रप्रकाश मेमोरियल इंटर कालेज,शास्त्री मेमोरियल इंटर कालेज,जानकी देवी इंटर कालेज, रेड रोज पब्लिक स्कूल,धनवंतरी आर्युवेदिक कालेज,मुलायम सिंह इंटर कॉलेज आदि संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालवहादुर शास्त्री के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके उनके पगचिन्हो पर चलने का संकल्प दोहराया गया।
इस मौके पर सौरभ पाठक संजीव शर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल सक्सेना पुष्पेंद्र गंगवार हर्ष चौहान आलोक यादव शालिनी गुप्ता आसिफ लवलेश गंगवार मुन्नू गंगवार आदि लोग मौजूद थे।