बरेली ।आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा के बीफ पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आसाम सरकार के बीफ पर लगाये गये प्रतिबंध से मुसलमानो पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। वह तो खुद आसाम के मुसलमानो से कह रहे है कि बीफ खाये बगैर अपनी जिंदगी गुजारे, मौत और जिन्दगी खुदा के हाथ में है।
मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने आगे यह भी कहा कि इस्लाम मज़हब बीफ खाने को लाज़िम करार नही देता है, और न ही इसको खाने के लिए इस्लाम ने जरूरी बताया है। लोग अपनी पसंद के हिसाब से खाते पीते है। मगर आसाम के मुख्यमंत्री यह समझते है कि मुसलमान बीफ नहीं खायेगा तो जिंदा नही रह सकता है, इसलिए मुसलमान बीफ खाना छोड़ दें।