बहेड़ी। हज़रत हामिद मियां उर्फ मामू मियां का सालाना तीन रोज़ा उर्स 11 अगस्त से शुरू होगा। उर्स का आगाज मुशायरे के प्रोग्राम के साथ होगा और अगले दिन इशा की नमाज़ के बाद तकरीर कार्यक्रम होगा। इसके अगले दिन आखिरी कुल के साथ मामू मियां का उर्स सम्पन्न हो जाएगा।शुक्रवार को हज़रत हामिद मियां उर्फ मामू मियां के सालाना तीन रोज़ा उर्स का पोस्टर जारी कर दिया गया। 11 अगस्त को इशा की नमाज़ के बाद मुशायरा होगा जिसमें ’दरे मामू मियां पे सदकए हसनैन बटता है’ मिसरा पर शायर कलाम पेश करेंगे।
अगले दिन 12अगस्त को इशा की नमाज़ के बाद तकरीरी कार्यक्रम होगा और 13 अगस्त को 1 बजकर 25 मिनट पर मामू मियां के आखिरी कुल की रस्म अदा की जाएगी। इसी दिन इशा की नमाज़ के बाद कव्वाली का प्रोग्राम भी होगा।यह जानकारी सज्जादानशीन हाजी सलीम उर्फ हाजी नबाब , इस दौरान सभासद ताहिर पप्पू , सभासद मोहम्मद जाकिर , आदि लोग मौजूद रहे