News Vox India
धर्मयूपी टॉप न्यूज़शहर

प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर में हुई भजन संध्या, झूमे भक्तगण

सचिन श्याम भारती

Advertisement

बरेली। प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर खत्रियान, नाथ नगरी बरेली द्वारा होली के पावन अवसर पर 146वां फाग महोत्सव एवं भव्य माघ मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छह दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है आज पंचम दिवस भजन गायक मारुति नंदन शर्मा, प्रिया पुजारिन, अचल तिक्खा द्वारा गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से कार्यकम की शुरूआत की गई।

 

श्यामा लाडली आराध्य शर्मा द्वारा वृंदावन के बाके बिहारी हमसे पर्दा ना करो, होली खेल रहे बांके बिहारी आज रंग बरस रहा, रति मेहरोत्रा द्वारा रंगीलो रंग डाल गायो, होली खेलने को आ जाइओ बरसाने जैसे अन्य होली गीतों के द्वारा होली का रंग जमाया गया। भक्तगण मंत्र मुग्ध होकर नाचने लगे माहौल भक्तिमय हो गया।

 

प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर सेवा परिवार के सेवादार अमित कपूर ने बताया कि कल 14 मार्च 2025 (धुलेंडी) पर बिहारी जी मंदिर में सांय काल 4 बजे से प्रभु इच्छा तक भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दिन बिहारी जी को वर्ष में एक बार धुलेंडी के दिन लगने वाला जलेबी भोग अर्पित किया जाएगा।

 

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, सोनिया कपूर, मीनू कपूर, रीना गर्ग, शिवम कपूर, तरुण कपूर, रुक्मणी, जिज्ञासा कपूर, पूर्णिमा मेहरा, रति मेहरोत्रा, रानी सक्सेना, सुनीता कपूर, कविता ओबराय, मंजू आदि शामिल रहे।

Related posts

बरेली लोकसभा अभी तक : भाजपा प्रत्याशी  छत्रपाल गंगवार 11187  वोटो से आगे

newsvoxindia

खुद की पेंशन के लिए भटक रहा सिख बुजुर्ग ,धर्मपरिवर्तन के चलते पेंशन में आया पेंच

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के भाव , खरीदने से पहले देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment