News Vox India
नेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहर

त्रिशूल में एयर शो का आयोजन , देश ने देखी वायुसेना की ताकत ,

बरेली : भारतीय वायु सेना की 90 वीं वर्षगांठ के मौके पर बरेली एयर फ़ोर्स स्टेशन में  एयर शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर  स्कूली छात्र छात्राओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से कार्यक्रम में  बुलाया गया। हालांकि वायु सेना 8 ने हाल में  8 अक्टूबर को अपना 90 वां स्थापना दिवस मनाया था।  इसी श्रृंखला में देश के कई वायु स्टेशनों पर कार्यक्रम हो रहे है।  बरेली त्रिशूल हवाई अड्डे पर आयोजित हुए एयर शो में वायु सेना के सुखोई, सूर्य किरण जैसे विमानो ने बादलों को भेदते हुए सेना के पराक्रम और शौर्य का  प्रदर्शन किया।   यह देखकर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। वायु सेना के पराक्रम को प्रदर्शित करते इस शो में लड़ाकू विमान सुखोई और सूर्य किरण के आसमान में करतब देख दर्शक रोमाचित हो उठे।  शो देखने पहुचे मे स्कूली बच्चों में सेना को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया एयर शो देखने के बाद बच्चों ने भी सेना में जाने की इच्छा जताई।

पी आर ओ वायु सेना समीर गंगा खड़े  कि आज वायुसेना की 90 विन वर्षगांठ के मौके पर शानदार एयर शो का आयोजन किया था , जिसमें  स्कूली बच्चों के साथ एयरफोर्स परिवार के लोगों ने भाग लिया।  कार्यक्रम की शुरुआत आकाश गंगा टीम के साथ हुई।  आकाश गंगा टीम ने हवा में राष्ट्रीय ध्वज के कलश को उतारा है अपने साथ हवा में उतरते हुए। वही उनके साथ राष्ट्रीय ध्वज भी रहा है। उसके बाद शू -30 दमदार शो ,उसके बाद सूर्य किरण का आयोजित हुआ जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया। छात्रा शिवानी सिंह ने बताया कि एयरफोर्स का शो बेहद शानदार था।  देखने में आनंद आया। उससे वह एयर फाॅर्स में जाने के लिए प्रेरित भी हुए।

Related posts

रेलवे ट्रैक के पास अजगर होने से मचा हड़कंप 

newsvoxindia

भाजपा का लक्ष्य 370 सीटों पर जीत हासिल करना : संतोष सिंह

newsvoxindia

अधेड़ का शव कुंए में मिलने से मचा हड़कंप 

newsvoxindia

Leave a Comment