बरेली। भीम आर्मी ने अपने संगठन को जिलाध्यक्ष नियुक्त करके मजबूती देने का काम किया है। आर्मी की राष्ट्रीय और प्रदेश इकाई ने आगामी चुनावों को देखते हुए सुशील कुमार गौतम को जिला बरेली में जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह जी और प्रदेश संयोजक माननीय कुलदीप भार्गव के आदेश पर की गई है। वहीं प्रदेश संगठन सचिव और मंडल प्रभारी अजय गुर्जर के फैसला यह संभव हुआ है।
संगठन ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम से उम्मीद जताई है कि जिले में संगठन की मजबूत उपस्थिति और समाज के उत्थान के उद्देश्य को और प्रभावशाली बनाने के लिय काम करेंगे । सुशील कुमार गौतम के नेतृत्व में भीम आर्मी बरेली जिले में सामाजिक न्याय, समानता और दलित अधिकारों की आवाज को और सशक्त करने की दिशा में काम करेगी।भीम आर्मी बरेली मंडल के मंडल संयोजक, विकास बाबू एडवोकेट ने इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि सुशील कुमार गौतम पद पर संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे और हमारे मिशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।इस अवसर पर मंडल के अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी सुशील कुमार गौतम को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन के और भी मजबूत होने की आशा व्यक्त की।