News Vox India
धर्मयूपी टॉप न्यूज़शहर

उपदेशिका शिवानी दीदी 21नवंबर को बरेली में,

बरेली। ब्रह्मकुमारी विवि की ओर से 21 नवंबर को एक कार्यक्रम जिंदगी बने खुशहाल विशप इंटर कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जहां राधा दीदी ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि जिंदगी बने खुशहाल का संदेश देने के लिए बरेली में पहली बार शिवानी दीदी आ रही है। वह 21 नवंबर को विशप मॉडल इंटर कॉलेज के मैदान में शाम 5:30 बजे उनका प्रवचन होगा।

Advertisement

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि शिवानी विश्व के कई देशों में भ्रमण कर चुकी है। वे भारतीय अध्यात्म के विषय में लोगों को जागरुक कर रही हैं ।इसी के साथ भौतिकवादी युग में योग और अध्यात्म के द्वारा सुख और शांति का संदेश दे रही है। उनका मानना है कि आज के दौर में सुखी जीवन जीने के लिए हमें स्वयं के विचारों में परिवर्तन करना होगा। तभी समाज में सुख शांति और आनंद उत्पन्न हो सकता है। इस मौके पर पार्वती जी भी मौजूद रही।

Related posts

श्याम मंदिर में मनाया गया नौका बिहार उत्सव, बड़ी संख्या में जुटे भक्त

newsvoxindia

Breaking : बहेड़ी में स्लीपबैल के शो रूम में लगी भीषण आग, मचा हड़कम,

newsvoxindia

कमिश्नर ने पकड़ा धान खरीद में फर्जीवाड़ा ,किसानों के फर्जी मोबाइल नंबर से  खरीदा 560 कुंटल धान

newsvoxindia

Leave a Comment