उपदेशिका शिवानी दीदी 21नवंबर को बरेली में,

SHARE:

बरेली। ब्रह्मकुमारी विवि की ओर से 21 नवंबर को एक कार्यक्रम जिंदगी बने खुशहाल विशप इंटर कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जहां राधा दीदी ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि जिंदगी बने खुशहाल का संदेश देने के लिए बरेली में पहली बार शिवानी दीदी आ रही है। वह 21 नवंबर को विशप मॉडल इंटर कॉलेज के मैदान में शाम 5:30 बजे उनका प्रवचन होगा।

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि शिवानी विश्व के कई देशों में भ्रमण कर चुकी है। वे भारतीय अध्यात्म के विषय में लोगों को जागरुक कर रही हैं ।इसी के साथ भौतिकवादी युग में योग और अध्यात्म के द्वारा सुख और शांति का संदेश दे रही है। उनका मानना है कि आज के दौर में सुखी जीवन जीने के लिए हमें स्वयं के विचारों में परिवर्तन करना होगा। तभी समाज में सुख शांति और आनंद उत्पन्न हो सकता है। इस मौके पर पार्वती जी भी मौजूद रही।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!