बरेली में सीएम का सख्त संदेश : कर्फ्यू लगाने वालों के घरों में लग जायेगा कर्फ्यू,

SHARE:

बरेली । उत्तर प्रदेश के सीएम ने बरेली में लगे कर्फ्यू को याद करते हुए कहा था कि सात साल पहले बरेली में कर्फ्यू लगा था तब वह यहां आना चाहते थे , पर प्रशासन ने उन्हें आने की इजादत नहीं थी।उन्होंने यह भी कहा तब उनके कार्यकर्ताओं ने कहा कि कर्फ्यू लगाकर उनका उत्पीड़न किया जाता था अब तो कर्फ्यू लगाने वालों के घर में कर्फ्यू लग जायेगा।उन्होंने अपने संबोधन में आगे यह भी कहा कि बरेली, रामपुर, अलीगढ़, मुज्जफरनगर में कर्फ्यू लगता था लेकिन अब कावड़ यात्रा निकलती है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो पूरी दुनिया में सनातन धर्म के लोग होंगे उनके लिए 22 जनवरी एक नया विश्वास होगी।

 

 

14 से 20 जनवरी तक स्वक्षता अभियान चलाये

उन्होंने बरेली वासियों से अपील करते हुए कहा कि हर मंदिर में रामायण करिए। 22 को सार्वजनिक अवकाश होगा। उस दिन घरों में दीप जलाओ, नए भारत की नई दीपावली मनाओ।उन्होंने सभी को अयोध्या आने का भी निमंत्रण दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!