News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

एसएसपी ने इन प्रभारियों को दी शहर के मुख्य थानों की जिम्मेदारी

 

बरेली । एसएसपी अनुराग आर्य ने शहर के थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया तों चार्ज पर पहुंचे  नवनियुक्त बारादरी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद  थाने का निरीक्षण किया। सुनील कुमार इससे पहले मेरठ में प्रभारी के रूप तैनात थे । वह मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं। बारादरी थाना प्रभारी ने सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने के अलावा आम जनमानस के सहयोग से क्षेत्र में पहरा लगाने के लिए हिदायते दी।

Advertisement

 

 

 

इसके अलावा उन्होंने कहा क्षेत्र में जहां भी छोटी-छोटी घटनाएं घटित हो रही है उन पर लगाम लगाया जाएगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में चोरियों, नशा, जुआ, सट्टा पर सख्ती से पेश आकर उनपर कार्रवाई की जाएगी व आरोपियों को किसी भी क़ीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। वहीं उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि वह पुलिस का सहयोग दें।

 

 

 

बारादरी थाना प्रभारी अमित कुमार पांडये को कोतवाली प्रभारी बनाया गया जिसके बाद उन्होंने भी अपना चार्ज संभाल लिया। वही कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा को देवरनिया का प्रभारी बनाया गया है।

 

इसके अलावा अनुभवी जितेंद्र कुमार सिंह को थाना किला का प्रभारी बनाया गया है। जितेंद्र कुमार सिंह इससे पहले एसएसपी अनुराग आर्य के पीआरओं थे। जितेंद्र कुमार सिंह ने कार्यभार संभालने के पश्चात् कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में नशे के कारोबार को खत्म करने की रहेगी। यदि क्षेत्र में कोई नशे का कारोबार करता या नशा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

थाने में आने वाले लोगों की पहल के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। महिला अपराध पर विशेष नजर रहेगी। साथ ही सिस्टम की खामियों को दूरकर आमजन के दिलों में पुलिस के प्रति भरोसा दिलाएंगे। थाना स्तर शिकायत लेकर पहुंचने वाले शिकायतकर्ता की हरसंभव मदद की जाएगी। वहीं थाना किला प्रभारी हरेंद्र सिंह को एसएसपी अनुराग आर्य के पीआरओं की कमान सौपी गई हैं।

Related posts

रामपुर ने राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए व्यवस्था की दुरुस्त ,

newsvoxindia

उर्स मे युवक को लाठी डंडों से पीटा 5 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

newsvoxindia

दो साल से सेमीखेडा की टंकियों मे नहीं आ रहा है  पानी, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

newsvoxindia

Leave a Comment