News Vox India
मनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

सिने अभिनेत्री सपना ने बेटे के हत्यारोपियों के इनकाउंटर की मांग , सपना बोली बाबा जी दिलाएंगे न्याय

बरेली। एसएसपी कार्यालय पहुंची अभिनेत्री सपना सिंह  पत्रकारों के सामने रोते -बिलखते ज़मीन पर बैठ गई और  बोली मेरे बेटे को उसके दोस्तों ने  मार डाला , उसे उसने बड़े  नाज़ो से पाला था। सपना ने योगी सरकार और पुलिस से मांग की मुझे योगी सरकार से उसे  न्याय चाहिए जिन लोगों ने मेरे बेटे कों मारा हैं उनका इनकाउंटर किया जाए। तभी एक मां कों सुकून मिलेगा।थाना फरीदपुर निवासी बदहवास अभिनेत्री सपना सिंह मुंबई से बरेली लौटी तो अपने बेटे के लिए  अभिनेत्री के आंसू रुक नहीं रहे है।
दरसल अभिनेत्री का बेटा सागर आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश और नानी के साथ रहता था। वह  आठवीं कक्षा में पढ़ता था। सागर का शव रविवार सुबह बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास पड़ा मिला था । इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात के तौर पर शव का पोस्टमार्टम कराया। सागर की नाक से खून आ रहा था। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि जहर या नशे की ओवरडोज से मौत के संकेत भी नहीं मिले तो शव का विसरा सुरक्षित कर दिया गया।
अभिनेत्री सपना ने बताया सागर गंगवार अनुज चौधरी घर से बुलाकर लें गया बोला जन्मदिन हैं। घर से फ़ोन किया गया फ़ोन नहीं लग रहा था। बेटा घर नहीं आया। बारादरी थाने में पुलिस कैंप्लेंट करने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ लिया ।  वही सपना ने यह भी आरोप लगाया कि उसके बेटे के पेट पर वार किया, बोतले मारी जब कोल्ड ड्रिंक में ड्रग्स दी जिससे उसके मुंह से ख़ून आया। युवक लम्बा होनें के चलते उसका कंधा तोड़ा जिसके बाद उसे  उसको गाड़ी में बिठाया।
उसकी  पुलिस प्रशासन और योगी सरकार से अपराधियों के इनकाउंटर की मांग। उन्होंने कहा अगर पुलिस उनका इनकाउंटर नहीं कर सकता तों हम सब का इनकाउंटर कर दें। बारादरी पुलिस पर पंचनामा बदलवाने का आरोप लगाया।

Related posts

10 करोड़ रुपये में छह लोगों ने 10 मिनट में की अंतरिक्ष की यात्रा,

newsvoxindia

बरेली के एक अस्पताल में चार मौतों की खबर से मचा हड़कंप , डॉक्टर ने दी यह सफाई,

newsvoxindia

शोभन योग में अमावस्या आज, शनिदेव और बरगद की पूजा से होगी अखंड सुख की प्राप्ति, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment