बरेली। आनंद आश्रम से रविवार को भव्य श्री कृष्ण-बलराम रथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया ।श्री राधा वृन्दावन चन्द्र मन्दिर, इस्कॉन के तत्वावधान में अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को समर्पित श्री श्रीकृष्ण-बलराम शोभायात्रा आनन्द आश्रम से निकाली गई,जो विभिन्न मार्गो से होते हुए झूलेलाल पर विश्राम हुई। इस्कॉन की तरफ से रविवार को रामपुर बाग स्थित आनन्द आश्रम से श्रीकृष्ण-बलराम शोभायात्रा का शुभारम्भ से पूर्व कृष्ण-बलराम के स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई। राधे-राधे, जय श्री राधे कृष्णा, जय कृष्णा जय बलराम के उद्वोष के साथ बेहद सुंदर झांकियां मन मोह रही थी।
भक्त कान्हा के भक्ति रस में नाचते-गाते दिखे।रथ शोभायात्रा गांधी उद्यान होते हुये चौकी चौराहा, पटेल चौक, नावल्टी से सिकलापुर चौराहा होते हुये बरेली कॉलेज से कालीबाड़ी होते हुये श्यामगंज चौराहा से रमेश चीनी वाली गली से गंगापुर चौराहा होते हुए मोर कोठी,मारवाड़ी गंज मंदिर, बैंक ऑफ बड़ौदा नरकुलागंज से प्रेमनगर धर्मकाटा पर संध्या आरती के बाद झूलेलाल द्वार पर विश्राम किया गया । भगवान के रथ को भक्त रस्सी से खीचते चल रहे थे। आगे आगे श्रद्धालु रास्ते पर झाड़ू लगाते चल रहे थे। इसमें देश-विदेश के श्रद्धालुओं की टोलियां नृत्य करते हुए चल रही थी। पुष्प वर्षा के बीच जगह जगह श्रद्धालुओं को पानी व नाश्ता दिया गया।