News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

शाही में हुई महिला की हत्या के बाद शीशगढ़ पुलिस गाँव गाँव जाकर लोगों को कर रही है जागरूक

शीशगढ़। लगभग 6 महीने पहले शाही और शीशगढ़ में 9 महिलाओं की एक ही पैटर्न पर हत्या की गई थी। जिसकी गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है ।हालांकि पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद लगभग 7 महीने तक कोई घटना तो नहीं हुई। लेकिन हाल में ही शाही में फिर से उसी पैटर्न पर एक महिला की हत्या होने से क्षेत्र में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। लोगों में दहशत का माहौल है।

Advertisement

 

शाही हत्याकांड के बाद शीशगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस की कई टीमें गांव गांव जाकर लोगो को जागरुक कर रही है और जंगलों में टीम बना कर घूम रही है।बता दे की बीते साल अक्टूबर में शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव लखीमपुर निवासी महिला महमूदन की 31अक्टूबर और 27 नवम्वर को जगदीशपुर निवासी वृद्दा उर्मिला देवी की अज्ञात लोगों ने एक ही पैटर्न पर गला दबाकर हत्या कर शव को गन्ने के खेत में डाल दिया था।

 

उस समय पुलिस, एलआईयू, एसओजी सहित कई टीमें लगाई गई थी। क्रिमिनल रिकार्ड वाले लगभग 300 लोगों को थाने बुलाकर पुलिस ने सत्यापन किया था।क्षेत्र के लगभग 250 घुमंतू व संदिग्ध लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी। लगभग 7 महीने तक घटना तो रुकी लेकिन दोनो हत्याकांड का आज तक खुलासा नहीं हुआ।शाही और शीशगढ़ में अब तक 10 महिलाओं की एक ही पैटर्न पर हत्या हो चुकी है, पुलिस ने कुछ केस का खुलासा किया लेकिन वह भी सवालों के घेरे में है।

शीशगढ़ इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने वताया कि पुलिस की 7 टीमें क्षेत्र में लगाई गई है।और गांव गाँव जाकर लोगों को जागरुक कर रही हैं, एक टीम में महिला पुलिसकर्मी सहित चार लोग हैं।

Related posts

त्यौहार के मद्देनज़र एसपी ग्रामीण ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

newsvoxindia

पीएनजी गैस कनेक्शन के लिए पंजीकरण शुरू 

newsvoxindia

 रेलवे होली के लिए  चलाएगा विशेष ट्रेन ,कई ट्रेनों के बढ़ेंगे भी फेरे 

newsvoxindia

Leave a Comment