मीरगंज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली के निर्देश पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ओरल हेल्थ से संबंधित शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में लोगों को दंत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल ने बताया कि ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग की शुरुआत 24 जनवरी से होगी। पहला शिविर मीरगंज के राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद 31 जनवरी को ब्रह्मा देवी बालिका इंटर कॉलेज मीरगंज, 6 फरवरी को मदरसा शीशमखेड़ा, 13 फरवरी को राजकीय हाई स्कूल बल्लिया मीरगंज, 20 फरवरी को संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज मीरगंज, 27 फरवरी को स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज परोरा, 4 मार्च को आरएमएस एकेडमी परोरा, 11 मार्च को कस्तूरबा विद्यालय सिधौली, 18 मार्च को ब्लॉक संसाधन केंद्र चुरई और 25 मार्च को नेतराम इंटर कॉलेज आनंदपुर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।डॉ. पाल ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने दंत स्वास्थ्य का लाभ उठाएं।