,
बदायूं /बरेली : हरदोई डिपो की बस यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही बस शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के हायतनगर पुलिया के पास रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राला की भिड़ंत हो गई। भिडंत होते ही बस में चीख-पुकार मच गई।चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राहत बचाब के काम में जुट गए।
घटना की सूचना एम्बुलेंस के साथ पुलिस को दी गई। बाद में एम्बुलेंस द्वारा पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रात में ही जिलाधिकारी को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने जिला अस्पताल में सीएमओ सीएमएस को भेजा और घायलों के इलाज के लिए अलर्ट किया।हादसे में लगभग 30 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं कुछ यात्रियों के परिजन अपने मरीज को निजी चिकित्सक के पास ले गए।