शीशगढ़।गस्ती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को खुलेआम एक के नब्बे का सट्टा लगाते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा में इस्तेमाल नंबर लिखी डायरी,कलम,कार्वन का टुकड़ा व नगदी बरामद करने का दावा भी किया है।
चौकी प्रभारी टांडा छंगा धर्मेन्द्र सिंह ने वताया कि वह बुधवार शाम को उपनिरीक्षक प्रदीप सैनी व हमराह सिपाहियों के साथ चौकी क्षेत्र में गस्त पर थे।तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि टांडा छंगा होली चौराहे पर एक व्यक्ति एक के नब्बे रुपए का सट्टा लगाता घूम रहा है।उसके पास एक डायरी है जिसमें वह सट्टा का नंबर लिख रहा है।सूचना पर उक्त व्यक्ति के पास पहुँचकर पकड़ लिया।
जिसनेपूछताछ में अपना नाम इकरार पुत्र जिकरूल रहमान निवासी चचेट थाना शीशगढ़ बताया।मौके से एक डायरी जिसके प्रथम पृष्ठ पर 42/20,30/10,76/20,12/30 तथा सातवे पृष्ठ पर 40/100,52/50 लिखा है।साथ ही एक पेन,एक कार्वन का टुकड़ा व 840 रुपए की नगदी बरामद हुई है।आरोपी को थाने लाकर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।