बरेली। शाही थाना क्षेत्र के गौसगंज मामले पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बरेली डीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसी मामले में आज सपा के नेताओं ने डीएम रविन्द्र कुमार से मुलाकात करके कहा है कि 19 जुलाई 2024 को शाही थाना क्षेत्र के गौसगंज की घटना राजनीतिक विद्वेष के चलते हुई थी । इस घटना में पुलिस द्वारा अल्पसंख्यक समाज को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
उनकी मांग है कि वहां के अल्पसंख्यकों के हित को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए।सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा घटना को आज चार महीने 23 दिन हो चुके है। मुस्लिम समाज के करीब 40 से 45 घरों को लूट लिया गया है। साथ ही घर और खेत से फसलें ओर जानवरों को खोलकर ले गए। मुकदमों में बंद कर दिया गया है। इसके अलावा भी 15 घरों पर बुलडोजर चलाए गए हैं।
इस मौके पर पीड़िता शाहीन ने बताया कि इस घटना में उन जैसे 40 परिवार के कोई लेना देना नहीं है पर पुलिस उन्हें वहां रहने नहीं दे रही है। जिसके चलते उन्हें पिछले चार महीने से अलग अलग जगहों पर रहना पड़ रहा है। वहीं कई परिवार गौसगंज से पुलिस की कार्रवाई से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर है। ज्ञापन देने वालों में सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप , महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, दीपक शर्मा , अशोक यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।