बरेली : आवारा पशुओं के हमले में जान जाने के मामले पहले भी आते रहे है। ताजा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र में आया है जहां एक रिटायर्ड अधिकारी की एक सांड के हमले में जान चली गई। करीब पांच मिनट तक सांड हमला करता रहा। बुजुर्ग को पहले सांड ने जमीन पर गिराया, उसके बाद सींग से हमला बोला, यही नहीं उसके बाद लगातार भी सांड हमला बोलता रहा। वही मौके पर पहुंचे लोगो ने बुजुर्ग को उठाकर जब तक निजी डॉक्टर के पास तक पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
Advertisement
इज्जत नगर क्षेत्र के सेंट्रल स्टेट कॉलोनी में कृष्णानंद पांडे गन्ना विभाग से रिटायर्ड हैं। वह बुधवार को कृष्णानंद पांडे घर से निकलने थे। इस बीच रास्ते में आवारा सांड घूमता मिला। पहले सांड ने एक घर के बाहर खड़ी कार की तरफ बढ़ा। तभी सामने से आ रहे बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। और बुजुर्ग को सांड ने जमीन पर गिरा दिया। पहले एक बार हमला बोला, उसे बाद बुजुर्ग उठ नहीं सके। दोबारा सांड वहीं पर खड़ रहा। जिसके बाद रुक रुककर सांड प्रहार करता रहा।
बुजुर्ग की चीख घर के पास भी दबकर रह गई। उस समय कोई भी बाहर नहीं निकला। बाद में पड़ोस की महिला ने देखा तो शोर मचाया। लोगों ने किसी तरह लाठी डंडे लेकर सांड को भगाया, रिटायर्ड प्रबंधक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार ने बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि बरेली में हाल के दिनों में नवाबगंज में इसी तरह एक सांड ने बुजुर्ग की जान ले ली थी। इसके बाद आप पार्टी के नेताओं ने घटना पर अपना रोष जताया था।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20