फतेहगंज पश्चिमी । थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट के अभियुक्त को पुलिस ने माधोपुर ओवररब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया।फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की एक महिला ने छेड़खानी , मारपीट सहित के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत पुलिस से की थी।
पुलिस ने घटनना पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्जकर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी थी। फतेहगंज पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त बरेली छोड़कर कही भागने की फिराक में था उससे पहले अभियुक्त कही भाग पाता , पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फतेहगंज पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि 22 अगस्त को एक महिला ने अपने गांव के ही रहने वाले अभियुक्त दीपक के खिलाफ छेड़छाड़ , मारपीट दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।तब से अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से दूर था । उसकी तलाश के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही थी लेकिन हर बार असफल हो रही थी। फतेहगंज पुलिस ने आज अभियुक्त को माधोपुर ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।