News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम ,प्रयागराज की रागिनी यादव बनी टॉपर ,

 

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने  शुक्रवार को  बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। प्रदेश में टॉप तीन में टॉपर लड़कियां हैं और सभी प्रयागराज की रहने वाली हैं। पहले नंबर पर 359.66 अंक लेकर  रागिनी यादव, दूसरे नंबर पर 358.00 अंक से नीतू देवी और तीसरे नंबर पर 349.333 अंक के साथ अभय कुमार गुप्ता रहे हैं। टॉप टेन में बरेली मंडल का कोई अभ्यर्थी नहीं रहा है। बरेली जिले में नम्रता पाल पहले स्थान पर 268.33 अंक के साथ रही हैं। बरेली में दूसरे स्थान पर 259 अंक के साथ यश सिंह और तीसरे स्थान पर 246 अंक के साथ शुभम सक्सेना रहे।

रूहेलखंड विश्वविद्यालय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 6 लाख 15 हजार 787 छात्रों ने दी थी। जिसमें कुल 6 लाख 15 हजार 21 अभ्यथियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। यूपी बीएड जेईई हर साल उम्मीदवारों को बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के  लिए आयोजित किया जाता है। इस बार भी यूपी बीएड जेईई 2022 का आयोजन  एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी  द्वारा ऑफलाइन मोड में किया गया था। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा राज्य भर के 75 जिलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति केपी सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि आज बीएड प्रवेश का परिणाम घोषित किया है। प्रदेश में टॉप टेन में  पहला स्थान पाने वाली रागिनी यादव है , जबकि दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाली भी छात्राएं प्रयागराज की है।  उन्होंने यह भी कहा कि काउंसिलिंग के लिए जल्द मीटिंग की जाएगी ताकि सभी काम तय समय से होकर एडमिशन हो जाए।

टॉप टेन में स्थान पाने  वाले छात्र छात्राएं :
रागिनी यादव प्रयागराज : 359.66 अंक,

नीतू देवी प्रयागराज : 358 अंक ,

अभय कुमार  गुप्ता  प्रयागराज  : 349.33 अंक,

विश्वेन्द्र सिंह आगरा : 348 अंक ,

राधा पटेल  बनारस :  346.334 अंक ,

पूजा रानी अलीगढ : 346.33 अंक,

नंदिनी पटेल बनारस : 344 अंक,

संजीदा मलिक आगरा : 342 अंक,

परमानन्द  जौनपुर : 341.334 अंक,

पवन कुमार अलीगढ : 341.333 अंक

Related posts

बरेली पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ रामपुर के तस्कर गिरफ्तार ,

newsvoxindia

सब्जियों के दामों में बनी हुई सुस्ती , डेलापीर बाजार में सब्जियों के यह है भाव ,

newsvoxindia

सराफा भाव: सोने के साथ चांदी की चमक है कायम , यह है आज के भाव,

newsvoxindia

Leave a Comment