राजकुमार
बरेली । नवाबगंज थाना क्षेत्र में रोडवेज और इको कार की टक्कर में पीलीभीत के रहने वाले दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। नवाबगंज के गांव इनायतपुर गांव के पास आज सुबह रोडवेज और इको कार में जोरदार भिंडत हो गई जिसमें इकबाल (26 )पुत्र इसत्याक निवासी पौटा जिला पीलीभीत , चेतराम (50) पति सोमवती निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत की मौत हो गई ।
चेतराम के परिजनों के मुताबिक वह अपनी पत्नी सोमवती के साथ आंखे बनवाने सीतापुर अस्पताल जा रहे थे । इकबाल के परिजनों के मुताबिक इकबाल पीलीभीत से बरेली के लिए दवा लेने निकले थे । इसी दौरान नवाबगंज के पास हादसा हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ घटना में सोमवती और श्यामलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
ईको ड्राइवर घटना होते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। नवाबगंज पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में पीलीभीत के दो लोगों की मौत होने के साथ दो लोग घायल हुए है। मृतकों के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। स्थिति सामान्य है कोई कानूनी दिक्कत नहीं है।