बरेली । आंवला तहसील के भमोरा में रविवार को देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान खेड़ा गांव निवासी सर्जून पुत्र अजय पाल के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सर्जून आटा चक्की से गेहूं का आटा लेकर अपने घर लौट रहा था। तभी चक्की से निकलते ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सर्जून का सर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कक्षा 11वीं का छात्र था और तीन बहनों में इकलौता भाई था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मां लक्ष्मी और तीनों बहनें अपने इकलौते बेटे और भाई के शव को देखकर बार-बार बेहोश हो रही थीं।